
कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों के लिए बसों में फ्री टिकट की मांग, सीएम बघेल ने कहा- घोषणा पत्र में करेंगे शामिल
Bhent Mulaqat with CM Bhupesh Baghel: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात कर संवाद किया। राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने बारी-बारी से अपने सवाल पूछे और मांग भी रखी। युवाओं ने सीएम बघेल को कका कहकर संबोधित किया और छत्तीसगढिय़ां अंदाज में संवाद किया।
Bhent Mulaqat with CM Bhupesh Baghel : बता दें कि संभाग के पांच जिलों के युवा इसमें शामिल हुए। यहां के कॉलेज स्टूडेंट्स, मितान क्लब के सदस्य, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल किया। इस दौरान युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था। वहीं मुख्यमंत्री ने भी सहजता के साथ सवालों का जवाब देते हुए कई बड़ी घोषणाएं की।
सोमेश्वर गंजीर के जोशीले भाषण को सुनकर लगाया गले
Bhent Mulaqat with CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी के युवा सोमेश्वर गंजीर के जोशीले भाषण को सुनकर अपने पास बुलाकर गले लगाया और आशीर्वाद दिया। युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनों का छत्तीसगढ़ पर जोशीले तरीके से रखी अपनी बात। सोमेश्वर का हौसला देख सीएम ने कहा कि मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि युवाओं में जबरदस्त जोश और जुनून है। इस दौरान युवाओं को भी राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। सीएम ने आगे कहा कि उम्र कम है वरना उसे टिकट देता।
बसों में फ्री टिकटी मांग
Bhent Mulaqat with CM Bhupesh Baghel : इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है? मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खुद चाहते हैं कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आए। मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया। कसडोल के देवेंद्र सतनामी ने कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों के लिए बसों में फ्री टिकट की। सुविधा दिए जाने की मांग की ताकि कॉलेज जाने वाले छात्रों को सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा सुझाव है हम घोषणापत्र में इसे जरूर शामिल करेंगे।
मेरे सपनों का नवा छत्तीसगढ़ पर मुख्यमंत्री ने लिए सुझाव
Bhent Mulaqat with CM Bhupesh Baghel : कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने नई पीढ़ी से छत्तीसगढ़ के भविष्य और विकास पर सुझाव मांगे। सीएम के कहा कि इन सुझावों को नवा छत्तीसगढ़ गढऩे के लिए तैयार की जाने वाली योजनाएं बनाने में भी शामिल किया जाएगा। सवाल-जवाब के दौरान मुख्यमंत्री ने कई सवालों का जवाब मजाकिया अंदाज़ में दिया, जो कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा।
Published on:
23 Jul 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
