
राहुल गांधी के साथ ईडी कार्यालय तक मार्च करेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, देखें वीडियो
नई दिल्ली के लिए के लिए रवाना होने से पहले रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी की ईडी में पेशी है। एआईसीसी से हम लोग सब जाएंगे। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार विपक्षियों पर ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए उनकी आवाज को दबाना चाहती है। नेशनल हेराल्ड आजादी की लड़ाई से जुड़ा हुआ अखबार रहा है। उस अखबार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। कांग्रेस पार्टी ने उसे पैसा दिया, इसमें मनी लॉन्ड्रिंग जैसी कौन सी बात हो गई है। इसमें ईडी का क्या काम।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]मोदी सरकार ने 100 रुपए बढ़ाया धान का एमएसपी, छत्तीसगढ़ में किसानों को अब 2640 रुपए मिलेगा दाम
सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान करने के लिए मोदी सरकार इस प्रकार से हथकंडे अपना रही है। इसका विरोध हम सब करते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पहले हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और अब अंग्रेजों की नीति पर चलने वालों के खिलाफ लड़ाई है।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >रायपुर. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को समन भेज कर तलब किया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को ईडी के समक्ष पेश होंगे। कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और राजस्थान के अशोक गहलोत सोमवार को नई दिल्ली में ईडी के खिलाफ पार्टी के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे और राहुल गांधी के साथ मार्च करेंगे।
1) यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बंद 260 स्कूलों में फिर से होगी पढ़ाई
Published on:
13 Jun 2022 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
