8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी के साथ तीन घंटे चली बैठक, टी एस बाबा से माफ़ी और ढाई साल फार्मूले पर कोई बात नहीं

सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बैठक हुई है। जब बैठक ख़त्म हुई तो पी एल पुनिया पहले बाहर निकले और बाबा पीछे थे।

2 min read
Google source verification
rg_baba.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम है। सिंहदेव लगातार अंसतुष्ट दिखाई दे रहे हैं, भले ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और सिंहदेव के बयान आए हों, मगर इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रभारी पीएल पुनिया बाहर निकल गए है। राहुल के साथ 3 घंटे की बैठक के बाद सीएम बघेल बोले - छत्तीसगढ़ की अलग-अलग योजनाओं पर राहुल जी से बात हुई है। वही सूत्रों ने बताया सीएम बदले जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

बैठक खत्म होने के बाद बाहर प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। मीडिया ने ढाई साल के कार्यकाल के फार्मूले पर जब सवाल पूछा, तो जवाब में पुनिया ने दो टूक कहा कि, ऐसे किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई है। राज्य के पांचों संभागों के हालातों पर चर्चा की गई. आने वाले चुनाव की तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर भी रायशुमारी की गई है।

इन मुद्दों को मंत्रियों ने नकारा
मीटिंग के बाद नेताओं के बयान से लगता है बैठक में टी एस बाबा से सम्बंधित कोई बात नही हुई। सबसे अहम मुद्दा रामानुजगंज से कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा सिंहदेव पर विधानसभा के मानसून सत्र के ठीक पहले लगाया गया हत्या का आरोप अहम हो सकता है। भले ही बृहस्पत सिंह ने इस मामले में विधानसभा के सत्र के दौरान सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली हो, मगर सिंहदेव ने इसकी शिकायत ऊपर तक की थी।

READ MORE : भाजपा पार्षद की शर्मनाक करतूत : दोस्त की पत्नी को दिया शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर, महिला ने चप्पल से की पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल

READ MORE : शासकीय अंग्रेजी मीडियम टीचर भर्ती : सितंबर के पहले हफ्ते में होगी शिक्षकों की नियुक्ति


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग