CG Politics: रायपुर. छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के पूर्व सीएम व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh Baghel) के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Verma) के बयान पर पलटवार किया है। रमन सिंह ने रायपुर में कहा कि अभी तक हम कांग्रेस (Congress) सरकार के शराब घोटाले (Liquor Scam), कोयला घोटाले (Coal Scam) और चावल घोटाले (Rice Scam) को गिनते थे। अब यह मालूम चला कि सरकार के तार सट्टे (betting) से भी जुड़े हुए हैं। सरकार को मंथली मोटी रकम दी जाती थी। इसके प्रमाण और साक्ष्य ईडी (ED) ने पेश किए हैं। महादेव ऐप (mahadev app) के नाम पर जुए-सट्टे के प्रशिक्षण के लिए लोगों को दुबई (Dubai) भेजा जाता था।