
names not availbe in voter list
रायपुर. दूसरे चरण की 72 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 1249 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया है। इसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा से सर्वाधिक 49 और बिंद्रानवागढ़ से सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। हालांकि सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इसके बाद ही उम्मीदवारों की सही स्थिति सामने आ पाएगी।
दूसरे चरण के लिए कुल 2655 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। शनिवार को इन सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1406 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है। मालूम हो कि प्रमुख राजनीतिक दल के उम्मीदवारों से दो से चार सेट तक में नामांकन जमा किया था। इस वजह से नामांकन रद्द होने की संख्या अधिक है। गौरतलब है कि दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 19 जिलों की 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर को मतदान और 11 दिसम्बर को मतगणना होगी।
2013 में भी रायपुर दक्षिण था आगे
2013 के विधानसभा चुनाव में भी रायपुर दक्षिण से सबसे अधिक 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। यहां कांग्रेस-भाजपा के घोषित उम्मीदवारों को छोड़कर शेष सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। सबसे खास बात यह है कि यहां नोटा ने 2126 वोटों के साथ तीसरे नम्बर पर था।
पहले चरण में राजनांदगांव में सबसे अधिक
पहले चरण की 18 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विधानसभा सीट राजनांदगांव से सर्वाधिक 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। वहीं कोण्डागांव विधानसभा सीट पर सबसे कम 5 प्रत्याशियों के बीच हार-जीत का फैसला होगा।
Published on:
05 Nov 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
