25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदम्बिका पाल बोले- CG चुनाव में कांग्रेस के पास नहीं है मुद्दा, BJP करेगी चौथी बार वापसी

छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर रायपुर पहुंचे भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2018

जगदम्बिका पाल बोले- CG चुनाव में कांग्रेस के पास नहीं है मुद्दा, BJP करेगी चौथी बार वापसी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर रायपुर पहुंचे भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा पिछली बार से और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के विकास कार्यों से प्रदेश की जनता संतुष्ट है और भाजपा को चौथी बार सत्ता में लाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से पहले बिजली कनेक्शन के लिए आम जनता को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, जेई, एई को रिश्वत देनी पड़ती थी। लेकिन आज बिजली विभाग खुद घर-घर सर्वे कर रहा है और कनेक्शन के साथ मीटर और एलईडी फ्री दिया जा रहा है।

भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के पास न तो दूसरे राज्यों के चुनाव में और न हीं 2019 के चुनाव कोई मुद्दा नहीं है। बिना मुद्दे के कांग्रेस पार्टी सरकार की आलोचना कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े प्रधानमंत्री मोदी को हिटलर कहते हैं, तो कभी मणिशंकर अय्यर पीएम के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो कभी चाय बेचने वाला कहते हैं, कभी शशि थरूर बिच्छू कहते हैं। कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयान से पार्टी की मानसिकता झलकती है।