22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पामगढ़ से बीएसपी की इंदु बंजारे ने मारी बाजी, कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन को 3000 वोट से हराया

पामगढ़ विधानसभा सीट से बीएसपी की उम्मीदवार इंदु बंजारे जीत हासिल की है। इंदु बंजारे ने कांग्रेस प्रत्याशी गोरे लाल बर्मन को 3000 वोट से हराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
chhattisgarh election

पामगढ़ से बीएसपी की इंदु बंजारे ने मारी बाजी, कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन को 3000 वोट से हराया

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे धीरे साफ होने लगे है। बिलासपुर संभाग के पामगढ़ विधानसभा सीट से बीएसपी की उम्मीदवार इंदु बंजारे जीत हासिल की है। इंदु बंजारे ने कांग्रेस प्रत्याशी गोरे लाल बर्मन को 3000 वोट से हराया है। आपको बता दे चौथे राउंड के बाद बीएसपी की इंदु बंजारे लगातार है।

ये थे उम्मीदवार
कांग्रेस - गोरे लाल बर्मन

भाजपा - अम्बेश जांगड़े

बीएसपी- इंदु बंजारे

पिछले बार भाजपा ने हासिल की थी जीत
आपको बता दे बसपा ने इंदु बंजारे पर तो कांग्रेस ने 2008 में हार चुके गोरेलाल बर्मन पर दांव लगाया है। बसपा के प्रभाव वाले इस क्षेत्र में पिछली बार भाजपा को जिताकर मतदाताओं ने चौंकाया था। एससी के लिए आरक्षित है।

2013 के चुनाव नतीजे
बीजेपी के अंबेश जांगड़े को 45342 वोट मिले थे। बसपा के दुजराम बुद्ध को 37217 वोट मिले थे।

2008 के चुनाव नतीजे
बसपा के दुजराम बुद्ध को 39534 वोट मिले थे। बीजेपी के अंबेश जांगड़े को 33579 वोट मिले थे।