
CM के बेटे अभिषेक सिंह ने संभाली राजनांदगांव सीट की कमान, घर-घर पहुंचकर लोगों से कर रहे अपील
रायपुर/राजनांदगांव. विधानसभा चुनाव क लिए प्रचार-प्रसार अब जोर पकड़ रहा है। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुकाबला करने कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा है। शनिवार को सीएम के समर्थन में जहां उसके पुत्र सांसद अभिषेक ने कमान संभालते हुए शहर में घर -घर दस्तक देते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने लोगों से मुलाकात किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला ने भी अपने समर्थकों के साथ लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सांसद अभिषेक सिंह ने अपने पिता डॉ रमन सिंह के लिए और करुणा शुक्ला ने भी शीतला मंदिर में मत्था टेक कर प्रचार की शुरुआत की। सांसद अभिषेक ने जमातपारा निवासी भाजपा के एक पुराना कार्यकर्ता बुजुर्ग से आशीर्वांद लेकर अभियान का शुरुआत की। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करुणा ने भी घर-घर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। सांसद व शुक्ला घरों में पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने लोगों से समर्थन मांग रहे हैं।
Published on:
28 Oct 2018 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
