धमतरी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को जिले के सभी 733 मतदान केंद्रों के लिए मतदान पार्टियों को रवाना कर दिया गया। मतदान दलों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में दूसरे चरण के तहत होने वाले इस चुनाव में धमतरी जिले के तीनों विधानसभा सीट कुरूद सिहावा और धमतरी के लिए चुनाव की सारी व्यवस्था को पूर्ण कर लिया गया है। सोमवार को सुबह से ही स्ट्रांग रूम लाइवलीहुड कॉलेज से सामग्री वितरण किया जा रहा है।