
रायपुर। BJP in Chhattisgarh Election : तमाम संभावनाओं से परे नतीजों ने बड़ा उलटफेर किया। शुरुआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में जा रहा था। घंटे भर में परिणाम का झुकाव भाजपा के पक्ष में जाने लगा। घड़ी की सुइयां जैसे-जैसे 12 तक पहुंची, स्थिति साफ होती चली गई। सबसे पहला असर तमाम वाट्सऐप ग्रुप में देखा गया। कांग्रेस की बढ़त के साथ ही जिंदाबाद और बधाई के मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे, जैसे ही भाजपा का पलड़ा भारी हुआ उन ग्रुपों में सन्नाट पसर गया।
Chhattisgarh Election Result : दोपहर होते तक जीत की ओर अग्रसर प्रत्याशियों के घरों में सजावट का दौर शुरू हुआ। दोपहर बाद जब सबकुछ साफ हुआ तो पास पड़ोस और रिश्तेदारों का आना शुरू हुआ। जीत की खुशी से चेहरे चमक रहे थे। गले मिलकर बधाइयों का सिलसिला शुरू होने लगा। मिठाइयों के डिब्बे भी पहुंचने लगे। जो भी आता उसे मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया जाता।
मूंछ वाला वीडियो वायरल
एक पूर्व मंत्री का वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि अगर सरकार न बनी तो मूंछ मुड़वा दूंगा। जैसे ही नतीजे भाजपा के पक्ष में आए यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
ये मैसेज भी हुए वायरल
- कांग्रेस अब ढाई-ढाई साल के टेंशन से मुक्त हुई
- आज का चमत्कारी मन्त्र- मैंने कहा था ना...
- कांग्रेस और चुनाव दोनों शांतिपूर्वक निपट गए
- हारले-जी
- छत्तीसगढ़ वाले खाली धान ही नहीं बोते, जरूरत पडऩे पर धनिया भी बो देते हैं।
Published on:
04 Dec 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
