13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खराब EVM पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिया बड़ा बयान, कहा – खबरें फर्जी, शांतिपूर्ण चल रहा मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में चल रहे मतदान को लेकर जगह-जगह से ईवीएम की खराबी को खबरों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बड़ा बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2018 News

Chhattisgarh Elections Live: CEO Subrata Sahu latest statement news

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में चल रहे मतदान को लेकर जगह-जगह से ईवीएम की खराबी को खबरों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पत्रिका से बातचीत में कहा, ईवीएम की खराबी की खबरें फर्जी हैं, जहां-जहां मशीन खराब थी बदल दी गई है। पूरे प्रदेश में 72 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

दरअसल, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों के मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम की खराबी की शिकायतें आने लगी, जिससे कुछ मतदान केन्द्रों पर कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। जबकि कुछ मतदान केन्द्रों पर करीब 2 घंटे बाद मतदान शुरू हुआ, जिसे लेकर मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर की।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के महामंत्री मोतीलाल वोरा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत की है। मोतीलाल वोरा ने मोहन नगर मतदान केंद्र पर ईवीएम के खराबी की शिकायत आने पर राज्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की और ईवीएम को तत्काल ठीक कराने का आग्रह किया।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गए। दूसरे चरण में 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर कुल 1,079 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रदेश के 1 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता इनके भाग्य का फैसला तय करेंगे। इनमें 940 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। दूसरे चरण में 19296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।