13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 जून को हड़ताल पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी, जानिए क्या है वजह

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक हुई। बैठक में 27 जून को अधिकारी कर्मचारी एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल को लेकर चर्चा हुई।

2 min read
Google source verification
employee-officers strike news

27 जून को हड़ताल पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी, बैठक में लिया फैसला

रायपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की गुरुवार को बैठक खत्म हो गई। बैठक में 27 जून को प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल को लेकर चर्चा हुई। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार को 2013 के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा कराने संभाग, जिला एवं तहसील स्तरीय बैठकों का दौर जारी है।

इसी क्रम में विभागाध्यक्ष भवन को बंद कराने विभिन्न संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने इंद्रावती भवन में बैठक किया, जिसमें संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ, कर्मचारी संघ, संयुक्त कर्मचारी संघ एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सभी विभाग के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के एकदिवसीय हड़ताल को राजपत्रित अधिकारी संघ ने समर्थन का ऐलान किया है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र ठाकुर ने कर्मचारी हित में पूर्ण समर्थन देते हुए समस्त कर्मचारियों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा। संयुक्त कर्मचारी संघ ने भी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन किया और उसे सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों से कहा।

उन्होंने बैठक में बताया कि सरकार के वादाखिलाफी से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और वे स्वस्फूर्त 27 जून के आंदोलन में हिस्सा लेने अपने विभाग प्रमुख को आवेदन कर रहे हैं। बैठक को विभिन्न संगठन के प्रांताध्यक्षों ने संबोधित किए।

प्रदेश महामंत्री कमल वर्मा ने बताया कि बैठक में सभी संगठनों ने निर्णय लिया है कि सरकार यदि 27 जून तक मांगों को नहीं मानती है तो जुलाई से समस्त अधिकारी/कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। प्रदेश भर में प्रस्तावित चरणबद्ध हड़ताल को सफल बनाने फेडरेशन संभाग स्तरीय बैठक आयोजित कर रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 24 जून को जगदलपुर संभाग की बैठक जगदलपुर में आयोजित की गई है। अभी तक बिलासपुर, अंबिकापुर, रायपुर एवं दुर्ग संभाग की बैठक संपन्न हो चुकी है। आंदोलन को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारियों में अपार उत्साह है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग