
Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ राज्य एक नवम्बर को 23 वर्ष का हो जाएगा। प्रदेशवासी राज्य का 23 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहें है। छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग कर किया गया था. मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्व के हिस्से को अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया ।
लगाये जाएंगे विभागीय प्रदर्शनी और छत्तीसगढ़िया फूड स्टाल
इस मौके पर विभागीय प्रदर्शनी के लिए 25 स्टाल लगाए गये है। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे नवाचारों एवं विभागीय उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही 9 छत्तीसगढ़िया फूड स्टाल भी लगाये गये है। यहां छत्तीसगढ़ी व्यजनों के साथ ही देशभर में प्रचलित व्यजनों का स्वाद भी मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र यादव विधायक भिलाई नगर करेंगे.
लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति
इस अवसर पर दुर्ग शहर के सभी सरकारी भवनों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है। दुर्ग में राज्योत्सव के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके अलावा राज्योत्सव के मौके पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।
32 जिलों में विधायक मण्डल आयोग के अध्यक्षो को मिली जिम्मेदारी
इसी तरह बालोद बेमेतरा, कवर्धा, बस्तर, सुकमा,सरगुजा समेंत 32 जिलों में विधायक मण्डल आयोग के अध्यक्षो को जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्धारित किये गए हैं।इस मौके पर जिले में सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी है। इसी तरह राजनांदगांव जिले में दुर्ग विधायक और वेयर हाउस के अध्यक्ष अरुण वोरा मुख्य अतिथी के रूप में शामिल होंगे।
यह सभी अतिथी रहेंगे मौजुद
इस कार्यक्रम में शहर के हस्तियों वरिष्ठ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। दुर्ग में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल, भिलाई चरौदा महापौर निर्मल कोसरे एवं रिसाली महापौर शशि सिन्हा होंगी।
Published on:
01 Nov 2022 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
