
सरकारी स्मार्टफोन पाए लोगों को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, बाजार के रेट से छह गुना कम में मिलेगा रिचार्ज प्लान
रायपुर . संचार क्रांति योजना-स्काई के तहत मुफ्त स्मार्टफोन पाए लोगों को सरकार एक और विशेष तोहफा देने जा रही है। जिससे स्मार्टफोन मिले लोगों के लिए बड़ी सौगात है। छत्तीसगढ़ सरकार फ्री स्मार्टफोन मिले लोगों को बहुत जल्द विशेष रिचार्ज पैकेज भी देने जा रही है। छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) ने सेवा प्रदाता रिलायंस जिओ से बात करने के बाद शनिवार को इसकी घोषणा कर दी।
नया रिचार्ज पैकेज 12 रुपए का है। दो दिन की वैधता वाले इस रिचार्ज पैकेज से उपभोक्ता को प्रतिदिन 0.5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसकी समाप्ति पर 64 केबीपीएस की स्पीड, जिओ से जिओ नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन 25 मिनट मतलब दो दिन में 50 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा।
चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलेक्स पॉल मेनन ने बताया, इस योजना के साथ अगले छह महीने के लिए एक जीबी डाटा और 100 मिनट का टॉकटाइम नि:शुल्क दिया जा रहा है। नया रिचार्ज पैकेज नि:शुल्क सुविधा के अतिरिक्त है। चिप्स का दावा है कि यह प्लान बाजार में उपलब्ध ऐसे किसी भी प्लान से छह गुना कम है। इससे उपभोक्ता को प्रत्येक रीचार्ज पर 58 रुपए की बचत होगी। स्काई योजना के तहत सरकार 55 लाख परिवारों को स्मार्टफोन देने वाली है। पिछले महीने इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जगदलपुर से की थी।
उल्लेखनीय है कि स्काई योजना के तहत सरकार हर छात्र व ग्रामीण महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन बांट रही है। जिसके लिए अब सरकार ने चिप्स के साथ यह नई योजना बनाई है। स्काई के तहत अब तक कई जिलों में स्मार्टफोन बांटा जा चुका है।
Published on:
19 Aug 2018 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
