
टैक्सी-वे का काम बाकी, ‘इलेक्ट्रिफिकेशन’ में लगेगा समय, काम जल्द पूरा करने के लिए 100 मजदूर जुटे
बिलासपुर. चकरभाठा हवाई पट्टी का हाल देखकर यह माना जा रहा है कि काम पूरा होने में कम से कम एक माह और लग सकते हैं। हालांकि रन-वे निर्माण पूर्ण हो चुका है, लेकिन बिजली फिटिंग का काम अधूरा है। वहीं पार्किंग स्थल नहीं बन सका है। कलेक्टर पी. दयानंद ने हाईकोर्ट में दिए गए जवाब में कहा था, कि 14 अगस्त तक चकरभाठा हवाई पट्टी पर काम पूरा हो जाएगा। तय तिथि पर हाईकोर्ट की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई है। लेकिन चकरभाठा हवाई पट्टी पर शुक्रवार को भी करीब सौ मजदूर काम करने में जुटे रहे। रन-वे के किनारे टैक्स -वे पर मिट्टी व मुरुम बिछाने और रोड रोलर से लेवल करने का कार्य चल रहा है। हालांकि यह कार्य कब तक पूरा होगा, यह बताने के लिए मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं मिला।
टैक्सी-वे पार्किंग पर समतलीकरण
टैक्सी वे और वाहनों के पार्किंग स्थल पर फिलहाल कार्य प्रारंभिक चरण पर है। इसे पूरा करने में कम से कम दो हफ्ते और लगेंगे।
रन-वे पर मार्किंग
शुक्रवार को रन-वे पर मार्किंग करने का कार्य चल रहा था। वहां काम करने मजदूरों ने कहा, बारिश के चलते ये नहीं बता सकते कि यह काम कितने दिनों में पूरा होगा।
स्केनर बैग
हवाई पट्टी में यात्रियों के बैग व सामानों की जांच करने के लिए स्केनर मशीन लगाई जाएगी। फिलहाल यह मशीन अभी एक कोने में पड़ी हुई है। अभी इसकी पैकिंग नहीं खुली है।
कमरों का ढांचा तैयार, फिनिशिंग वर्क नहीं
हवाई पट्टी में यात्री प्रतीक्षालय, टिकट बुकिंग, एटीसी के अधिकारियों के कमरों का ढांचा तैयार हो गया है। लेकिन बैठने लायक सुविधाएं फिलहाल नहीं हैं।
18 सीटर होंगे विमान!
चकरभाठा हवाई पट्टी काम पूरा होने व लाइसेंस मिलने के बाद नियमित विमान सेवा शुरू हो जाएगी। चर्चा है कि यहां से 18 सीटर विमान उड़ान भरेगी। लेकिन इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई भी अधिकारी कुछ कह नहीं पा रहा।
सीधी बात - बीएस उइके, एडीएम
Q. चकरभाठा हवाई पट्टी में कितना कार्य बचा है?
A. इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है।
Q. काम कब तक पूरा हो जाएगा?
A. एक सप्ताह के पहले की स्थिति है। अब इस पर क्या बताऊं।
Q. एयरपोर्ट अधिकारी फिर निरीक्षण करने आएंगे?
A. अभी तक कोई सूचना नहीं है।
Q. काम कब तक पूर्ण हो जाएगा?
A. सभी लोग अपना-अपना काम कर रहे, मैं कुछ नहीं कहूंगा।
Published on:
18 Aug 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
