1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब शिक्षाकर्मियों ने कहा-फिर करेंगे आंदोलन,तो सरकार ने दिया बातचीत का न्यौता

छत्तीसगढ़ में आंदोलन की तैयारी कर रहे शिक्षाकर्मियों को सरकार ने बातचीत का न्यौता दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
shiksakrmi

रायपुर . छत्तीसगढ़ में आंदोलन की तैयारी कर रहे शिक्षाकर्मियों को सरकार ने बातचीत का न्यौता दिया है। यह बातचीत मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में एक मई को होगी। इस बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन आदि मसलों पर सरकार से बातचीत होगी । पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी शिक्षाकर्मी संगठनों में से एक-एक प्रतिनिधि को बैठक में बुलाया है।


बताया जा रहा है, इस बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन आदि मसलों पर संघों से विचार लिया जायेगा। इससे पहले भी अफसरों के साथ शिक्षाकर्मी संगठनों की कई दौर की बैठक हो चुकी है। आधे से ज्यादा संगठनों को उसमें बात रखने का मौका तक नहीं मिल पाया था। उस दौरान मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया था कि एक बैठक में सभी को बुलाया जाएगा। शिक्षाकर्मी संगठनों का कहना है, इस बैठक में ही सरकार को संविलियन का फैसला कर लेना चाहिए।

READ MORE: शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर गठित हाई पावर कमेटी पर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
कुछ दिन पहले ही शिक्षाकर्मी संगठनों ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी थी। आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई है।


संविलियन के लिए बनी हाईपॉवर कमेटी ने एक नई कमेटी बनाकर राजस्थान भेजा था । जो कि वहां के शिक्षाकर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार निर्णय लेने वाली थी । लेकिन इस नई कमेटी ने भी शिक्षाकर्मियों को निराश किया ।

शिक्षाकर्मी संगठनों के साथ बातचीत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग, स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के विशेष सचिव भी शामिल होंगे।