12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू नहीं किया अभी Free मोबाइल बांटना लेकिन वायरल होने लगे ऐसे प्रमोशनल वीडियों

छत्तीसगढ़ संचार क्रांति (स्काइ) योजना को भुनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपनी जुगत लगानी शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
sky yojna

छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू नहीं किया अभी Free मोबाइल बांटना लेकिन वायरल होने लगे ऐसे प्रमोशनल वीडियों

रायपुर. छत्तीसगढ़ संचार क्रांति (स्काइ) योजना को भुनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपनी जुगत लगानी शुरू कर दी है। अभी मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण की तिथि तय नहीं हो सकी है, लेकिन इसका प्रमोशन शुरू हो गया है। इसके लिए बकायदा एक वीडियो तैयार करवाया गया है, जो कि पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम लोगों तक पहुंच रहा है। इस वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण की आवश्यकता क्यों पड़ी और इसके फायदें क्या होंगे?

राज्य सरकार ने स्काइ योजना के तहत करीब 50 लाख लोगों को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन देने का लक्ष्य रखा है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह योजना सरकार के लिए सबसे अहम है। यही वजह है कि इसका अभी से प्रमोशन शुरू हो गया है। वीडियो में इस योजनाओं महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया गया है।

साथ ही महिला और युवाओं को मोबाइल के जरिए सीधे सरकार से जोडऩे की बात भी कहीं गई है।वैसे भी भाजपा आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर लाभार्थियों का सम्मेलन करवाने जा रही है। सरकार इस सम्मेलन के जरिए सीधे लोगों तक पहुंचेगी और उन्हें इस बात का एहसास कराएगी कि सरकार ने उनके जीवन में किस तरह बदलाव लाने का काम किया है।

भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासनेने बताया कि सरकार ने संचार क्रांति नहीं, बल्कि सभी विषयों में क्रांति की है। इससे कांग्रेस भयभीत हो गई है, इसका फायदा भाजपा को नहीं मिले।हम मौत की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि हम सबके साथ सबके विकास की राजनीति करते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार ने यह योजना भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी करने के लिए लागू की है। मुफ्त स्मार्ट फोन बांटने के बहाने लोगों को लुभाने और बरगलाने का काम कर रही है। यदि सरकारी खजाने से मुफ्त फोन ही देना है, तो अफसर और मंत्री जिस मोबाइल का उपयोग करते हैं, उसे देना चाहिए।