8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी संशोधन विधेयक पर राज्यपाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मनमुटाव जैसी बात नहीं, ले रहे हैं कानूनी सलाह

- कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 को किया गया था पारित - राज्यपाल ने सरकार से मनमुटाव जैसी बातों को किया खारिज

less than 1 minute read
Google source verification
raipur

raipur

रायपुर. राजभवन में लंबित मंडी संशोधन विधेयक को लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके (Chhattisgarh Governor Anusuiya Uikey) ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर जयस्तंभ चौक पर आयोजित कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने सरकार से मनमुटाव जैसी बातों को खारिज कर दिया। राज्यपाल ने कहा, विधानसभा में पारित मंडी संशोधन विधेयक को लेकर सारी प्रक्रिया नियम-कानून के तहत चल रही है। कहीं भी मनमुटाव जैसी बात नहीं है।

BEO ने अकाउंटेंट को किया सस्पेंड, 1 लाख रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, लिपिक संघ ने कलेक्टर से की शिकायत

राज्यपाल उइके ने कहा, इस पर कानूनी सलाह ली जा रही है। हम देख रहे हैं कि केंद्रीय कानून को लेकर कोई टकराव तो नहीं है। मालूम हो कि 27 व 28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया था। इसमें कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 को पारित किया गया था। विधानसभा में पारित विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था।

इस मिठाई की दुकान में अचानक पहुंचीं राज्यपाल, चखा समोसे और रसमलाई का स्वाद, देखिए वीडियो

इसके बाद अभी तक इस विधेयक पर राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिल सकी है। हालांकि इस मामले में सरकार का रुख सकारात्मक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे दोनों ने विधेयक को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है। इसके पहले एक मौका ऐसा आया था, जब राज्यपाल ने विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किए थे।