
raipur
रायपुर. राजभवन में लंबित मंडी संशोधन विधेयक को लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके (Chhattisgarh Governor Anusuiya Uikey) ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर जयस्तंभ चौक पर आयोजित कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने सरकार से मनमुटाव जैसी बातों को खारिज कर दिया। राज्यपाल ने कहा, विधानसभा में पारित मंडी संशोधन विधेयक को लेकर सारी प्रक्रिया नियम-कानून के तहत चल रही है। कहीं भी मनमुटाव जैसी बात नहीं है।
राज्यपाल उइके ने कहा, इस पर कानूनी सलाह ली जा रही है। हम देख रहे हैं कि केंद्रीय कानून को लेकर कोई टकराव तो नहीं है। मालूम हो कि 27 व 28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया था। इसमें कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 को पारित किया गया था। विधानसभा में पारित विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था।
इसके बाद अभी तक इस विधेयक पर राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिल सकी है। हालांकि इस मामले में सरकार का रुख सकारात्मक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे दोनों ने विधेयक को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है। इसके पहले एक मौका ऐसा आया था, जब राज्यपाल ने विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किए थे।
Updated on:
11 Dec 2020 12:31 pm
Published on:
11 Dec 2020 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
