
भूपेश सरकार ने नान घोटाले की जांच की जिम्मेदारी SRP कल्लूरी को सौंपी, SIT में ये सब शामिल
रायपुर. भूपेश सरकार ने नान घोटाले की जांच का जिम्मा ईओडब्लू ढ्ढत्र एसआरपी कल्लूरी को सौपा दिया है।कल्लूरी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय SIT गठित की गई हैं।टीम तीन माह में जांच पूर्ण करने के निर्देश बाद सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी।
इधर सरकार के इस फैसले से एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। आपको बात दें कि पूर्व सीमए रमन सिंह ने कल्लूरी की नवीन पदस्थापना को लेकर बयानबाजी किया था। आज सदन में भी इस मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। अब आईपीएस कल्लूरी को नान घोटाले की जांच की जिम्मेदारी सौंपने से बीजेपी एक्शन मूड में आ गई है।
कल्लूरी की टीम में इनकों किया गया शामिल
1 एस.आर.पी.कल्लूरी पुलिस महानिरीक्षक, राज्य आर्थिक अपराध स्ढ्ढञ्ज अन्वेषण ब्यूरो एवं एंटी करप्शन ब्यूरो छ ग. प्रभारी
2.आइ.कल्याण एलेसेला, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर
3 मनोज कुमार खिलारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी,रायपुर
4 उनेजा खातून अंसारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर
5 विश्वास चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक, ई.ओ.डब्ल्यू. रायपुर सदस्य
6 अनिल बक्शी, उप पुलिस अधीक्षक, ई.ओ.डब्ल्यू. रायपुर सदस्य
7 एल.एस.कश्यप निरीक्षक, सी.आई.डी.रायपुर
8 बृजेश तिवारी, निरीक्षक, एसीबी,रायपुर
9 रमाकांत साहू, निरीक्षक, एसीबी,रायपुर
10 मोतीलाल पटेल, निरीक्षक, काकेर
11 फरहान कुरैशी, निरीक्षक, ईओडब्ल्यू रायपुर
12 एन.एन. चतुर्वेदी, विधि विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त उप संचालक सदस्य
Updated on:
08 Jan 2019 04:39 pm
Published on:
08 Jan 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
