29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड की घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में धूम

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हर्बल ब्रांड की लगातार बढ़ती मांग सभी शासकीय विभागों को हर्बल्स ब्रांड के उत्पादों की खरीदी करने पर मिलेगी 10 प्रतिशत छूट

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड की घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में धूम

छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड की घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में धूम

ये गोभी जो है फूलों की तरह रंग-बिरंगी और आकर्षक, पौष्टिकता से भी भरपूर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों, शासकीय उपक्रमों और नगर निगमों को इस छूट का लाभ मिलेगा। इस निर्णय से राज्य में छत्तीसगढ़ हर्बल के उत्पादों की बिक्री में और अधिक वृद्धि होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2019-20 में 1.25 करोड़ रुपए, वर्ष 2020-21 में 2.15 करोड़ और वर्ष 2021-22 के पहले 9 महीने में 4.34 करोड़ रुपए के उत्पादों की बिक्री राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो चुकी है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स, ग्रामीण ई-स्टोर के सीएससी नेटवर्क ने देश के विभिन्न राज्यों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ हर्बल के लिए बाजार बनाने में मदद की है।
2) यह भी पढ़ें: [typography_font:14pt]12 साल की उन्नति ने अपनी सूझबूझ से बचाई छोटे भाई की जान
छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों की विदेशों में भी अच्छी-खासी मांग है। यहां से मिलने वाले ऑर्डरों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ हर्बल्स ने दुबई में अंतरराष्ट्रीय गल्फ फूड फेस्टिवल, दिल्ली में इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल व ट्राइबल फेस्टिवल, भोपाल में इंटरनेशनल हर्बल फेयर, दिवाली हाट मेला, राज्योत्सव व मॉल प्रदर्शनियों में भाग लिया और अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार-प्रसार कर दुनियाभर तक हर्बल उत्पादों की विशेषता पहुंचाई।
3) यह भी पढ़ें: [typography_font:14pt;" >रायपुर. छत्तीसगढ़ हर्बल्स के अनेक उत्पादों को पूरी दुनिया में अलग पहचान मिल रही है। इनमें अनाज, स्वदेशी मसाले, कुकीज़, पर्सनल केयर आइटम्स और वनोपजों में नवोन्मेष के साथ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के माध्यम से 150 से भी अधिक उत्पादों की बिक्री हो रही है। घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। अमेजन एवं फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ऑनलाइन व्यावसायिक प्लेटफॉर्म्स पर भी छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। अब छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय विभागों को हर्बल्स ब्रांड के उत्पादों की खरीदी करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
1) यह भी पढ़ें: तहसील कर्मी से मारपीट के विरोध में सरकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

Story Loader