8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Incident: खेलते-खेलते करंट की चपेट में आ गई 3 साल की मासूम, पामगढ़ में झुलसकर किसान की मौत, पसरा मातम

Chhattisgarh Incident News: छत्तीसगढ़ में करंट लगने से अलग-अलग जिले से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Incident

CG Incident News: घर में खेल रही तीन साल की बच्ची करंट की चपेट में आ गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना बालको नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसला की है। यहां के एक मकान में महेश दास पत्नी और बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। महेश रोजी-मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया था।

बेटी अंजली और उसकी मां घर में मौजूद थीं। घर में खेलने के दौरान बच्ची का हाथ बिजली के तार से छू गया। जिससे वह चिल्लाई। आवाज सुनकर मां उसकी तरफ दौड़ी। उसने देखा कि अंजली करंट के चपेट में है तो उसने भी शोर मचा दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को तार से अलग कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अंजली के पति महेश दास बिहार के सहरसा जिले मूल निवासी है। कोरबा में रोजी-मजदूरी की तालाश के लिए आया था।

यह भी पढ़ें: CG bus accident: आधी रात गागर नदी पुल पर झूलने लगी बस, हलक में अटक गई 50 यात्रियों की सांसें

करंट की चपेट में आकर किसान की मौत

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चांडीपारा वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार की सुबह 9 घर के छत की मरम्मत कर रहे किसान की मौत करंट लगने से हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह 9 बजे अमृत सिदार (45) और भरत लाल लहरे (50) हुकुम बाई साहू के घर की छप्पर की मरम्मत के लिए ऊपर चढ़े हुए थे। छत टीन की बनी हुई थी।

छत से होकर गुजरी 11 केवी विद्युत तार की चपेट में दोनों आ गए। इससे अमृत सिदार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं भरत लाल भी करंट से झुलस गया। उसे इलाज के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार जारी है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।