30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के IPS धर्मेंद्र गर्ग ने 6 साल पहले छोड़ी नौकरी, मिल सकता था बड़ा प्रोफाइल

धर्मेंद्र गर्ग राज्य पुलिस सेवा के 1994 बैच के अधिकारी हैं। वह वर्ष 2007 में पदोन्नत होकर आईपीएस बने थे। उन्होंने सरकार को भेज अपने इस्तीफे में लिखा है कि व्यक्तिगत कारणों से वह नौकरी छोड़ रहे हैं। वही पत्रकारों को भी उन्होंने अचानक नौकरी छोड़ने की वजह स्पष्ट नहीं बताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ipsdharmendragarg

रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक आईपीएस अधिकारी ने समय से पहले की नौकरी छोड़ दी है, जिसकी बेहद चर्चा है। मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस धर्मेंद्र गर्ग ने अपने पद को त्याग दिया है,उनकी पोस्टिंग पुलिस एकेडमी में थी,जहां वह एडिशनल डायरेक्टर थे। धर्मेंद्र गर्ग राज्य पुलिस सेवा के 1994 बैच के अधिकारी हैं। वह वर्ष 2007 में पदोन्नत होकर आईपीएस बने थे। उन्होंने सरकार को भेज अपने इस्तीफे में लिखा है कि व्यक्तिगत कारणों से वह नौकरी छोड़ रहे हैं। वही पत्रकारों को भी उन्होंने अचानक नौकरी छोड़ने की वजह स्पष्ट नहीं बताई है।

गर्ग की सरकारी सेवा करीब 6 वर्ष बची थी। चर्चा है कि उन्हें राज्य पुलिस में बड़ा अहोदा दिया जा सकता था। हालांकि लंबे समय से वह मुख्यधारा पदों पर नहीं थे। उन्होंने तीन माह पहले VRS की नोटिस दी थी। भारत सरकार से मंजूरी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 सितंबर को उनका वीआरएस मंजूर कर लिया। धर्मेंद्र गर्ग बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक भी रहे। इससे पूर्व रायपुर में CSP और बिलासपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं। राजभवन में कुछ वक़्त तक ADC रहे थे।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग