
छत्तीसगढ़ की जेश केशरवानी ने किया कमल, 66वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में जीता स्वर्ण पदक
Chhattisgarh Sports Achievement : रायपुर. 66वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में छत्तीसगढ़ की अंडर-19 शालेय शतरंज महिला खिलाड़ी( CG Women Achievement) जेश केशरवानी ( Jaish Kesarwani) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता( CG Women Win Gold Medal) हासिल की है। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में शतरंज की 6 चक्रों में स्पर्धा संपन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ समेत 26 राज्यों के 124 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Chhattisgarh Sports Achievement : जेश केशरवानी ने 6 चक्राें में 5 अंक प्राप्त कर चौथे बोर्ड पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जेश ने बिहार, पांडुचेरी, दादर नागर हवेली, दिल्ली व केरल की 1442 रेंटिंग अंक वाली स्वरूपा ईटी को हरा बड़ा उलटफेर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
फुटबॉल टीम की जीत से शुरुआत
Chhattisgarh Sports Achievement : दूसरी ओर, राष्ट्रीय शालेय स्पर्धा के अंतर्गत फुटबॉल की स्पर्धा भोपाल( Bhopal) में आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट( Sports Tournament) में शनिवार को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच पहला मुकाबला खेला गया, छत्तीसगढ़ की टीम झारखंड को 3-0 से करारी शिकस्त देकर जीत से शुरुआत करने में सफल रही। प्रदेश के चमन ने पहला गोल 17वें मिनट में, दूसरा गोल मनीष ने 50वें मिनट में और तीसरा गोल अरुण ने 65 वें मिनट में किया।
बॉस्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में
Chhattisgarh Sports Achievement : स्केटबॉल टीम सेमीफाइनल मेंदूसरी ओर, प्रदेश की बालिका बॉस्केटबॉल टीम का जीत का सिलसिला जारी है। शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच में बालिका टीम ने हरियाणा को 38-18 अकों से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की कर ली। अंतिम-8 के मैच में बालिका खिलाड़ी रिया कुनधाडकर, डिम्पल धोबी, करिष्मा मीणा, मोना गोस्वामी, चंचल शर्मा, मिनु सिंहा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को रविवार को पंजाब की चुनौती का सामना करना होगा।
Updated on:
11 Jun 2023 01:37 pm
Published on:
11 Jun 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
