
रायपुर. सोचिए उस मां पर क्या बीत रही होगी जो अपने लाल को जन्मदिवस पर लम्बी उम्र के लिए आशीर्वाद दे रही हो और कुछ ही देर बाद ही उसे अपने जवान बेटे की शहादत की खबर मिले। जी हाँ, हम आपको ऐसे ही जवान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गया था।
ओडिशा के ब्रह्मदत्त ब्लॉक स्थित रेवाना नवांगांव के जवान शहीद मनोरंजन लंका १३ मार्च को अपनी 26 वर्ष पूरे किये थे. माँ ने उन्हें फ़ोन पर लम्बी उम्र का आशीर्वाद दिया और अपने साथियों के साथ सर्चिंग पर निकल गए। लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है।जवान अपने कैंप से थोड़े दूर पहुंचे ही थे कि नक्सलियों ने एंटी लैंड माईन व्हीकल पर हमला बोल दिया। जिसमें मौके पर मनोरंजन लंका समेत ९ जवान शहीद हो गए।
एक दिन पहले ही पिता का अंतिम संस्कार कर ड्यूटी पर लौटा था
बीते ६ मार्च को मौत हो गयी थी.
मनोरंजन के परिवार में तीन लोग रहते थे।कुछ दिन पहले ही पिता की मौत हो गयी थी।घर में उसकी माँ और छोटी बहन रहती थी। जिनका इकलौता सहारा मनोरंजन लंका ही था, लेकिन मंगलवार को नक्सली हमले में शहीद हो गया। जिसके बाद अब पुरे परिवार को रोते बिखलते छोड़ गया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना कैम्प स्थित चौथी बटालियन परिसर में मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । साथ ही शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया ।
रायपुर में मनोरंजन लंका समेत जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके गृहग्राम भेज दिया गया है।
Published on:
14 Mar 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
