30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh news: प्रदेश के छात्रावासों में 2 हज़ार सीटों की होगी वृद्धि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

Chhattisgarh News: 8 करोड़ की लागत से निर्मित इन छात्रावासों से अनुसूचित जाति की 300 छात्राओं को पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी...

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh cm vishnudeo sai

Chhattisgarh news: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को आरंग में पांच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया। 8 करोड़ की लागत से निर्मित इन छात्रावासों से अनुसूचित जाति की 300 छात्राओं को पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी। इन छात्रावासों की लागत आठ करोड़ छह लाख रुपए से ज्यादा है।

Chhattisgarh news: इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी हॉस्टल व छात्रावासों में दो हजार सीटों की वृद्धि करने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ( Chhattisgarh CM Vishnudeo sai ) ने माइनर नगर वितरक शाखा क्रमांक-एक पोढ़ापार रसोटा तुलसी केशला के जीर्णाेद्धार, आरंग एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के लिए आवास के निर्माण, आरंग रेस्ट हाउस का विस्तार और जीर्णाेद्धार करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: महारानी अस्पताल में अन्नपूर्णा रसोई और पीएम जन औषधि केंद्र शुरू, CM ने किया किया शुभारंभ

इस मौके पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब की मांग पर भण्डारपुरी गुरुद्वारा परिसर के निर्माण के लिए 17 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी। मुख्यमंत्री ने कन्या छात्रावास परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रामफल का पौधा भी रोपा।

शिक्षा विकास का मूल मंत्र

इस दौरान सीएम ने कहा, शिक्षा विकास का मूल मंत्र है। शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम ही नहीं है बल्कि उससे भी बढ़कर एक आदर्श समाज की नींव है। किसी भी कार्य को अच्छी तरह कर पाने के लिए शिक्षा का अहम योगदान होता है। सीएम ने कहा, सुशासन के साथ विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम को मंत्री रामविचार नेताम ने भी संबोधित किया।

Story Loader