
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव टले, अब आमसभा 30 को
लॉकडाउन के कारण 25 जुलाई को होने वाली बैठक स्थगित
अब 30 जुलाई को ही होगा कोषाध्यक्ष का चुनाव
अध्यक्ष व महासचिव समेत अन्य पदाधिकारी चुने जा चुके निर्विरोध
रायपुर. छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (सीओए) की 25 जुलाई को होने वाली आमसभा और चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। अब 30 जुलाई को आमसभा आयोजित की जाएगी। इसी दिन कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। राजधानी समेत कई जिलों में 22 से 28 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगने के कारण 25 जुलाई को होने वाली सीओए की आमसभा और चुनाव को स्थगित किया गया है। अब 30 जुलाई को रायपुर स्थित एक निजी होटल में सुबह 11 बजे सीओए की आमसभा बुलाई गई है। यह जानकारी बुधवार को छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी। बैठक से पहले कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाएगा, जिसमें दो लोग छत्तीसगढ़ स्विमिंग संघ के सचिव सही राम जाखड़ और छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज अंसारी ने मैदान में हैं। इसके बाद सभी चुने गए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति मेंं आमसभा होगी। सीओए में कोषाध्यक्ष के अलावा अध्यक्ष व महासचिव समेत सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महासचिव पद पर गुरुचरण सिंह होरा सर्वसम्मति से चुने गए हैं। इनके अलावा इनके अलावा 10 उपाध्यक्ष, 06 संयुक्त सचिव और 12 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, सीओए में पहली बार एसोसिएट पदाधिकारी भी बनाए गए हैं।
Published on:
23 Jul 2020 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
