
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं - 12वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट
रायपुर . छत्तीसगढ़ राज्य आेपन स्कूल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम शनिवार 26 मई को घोषित कर दिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभाकक्ष में शाम 5 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप इसकी घोषणा की। इस वर्ष 10वीं का रिजल्ट 46.82 प्रतिशत रहा, जबकि 12वीं का रिजल्ट 52.82 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए। 12वीं में अंनत राम ने 91 प्रतिशत के साथ टॉप किया तो वहीं दसवी में नवीन ठाकुर ने 82 प्रतिशत के साथ टॉप किया है।
स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ राज्य आेपन स्कूल बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम देखने के लिए यहां क्लिककरें
वहीं, परीक्षा खत्म होने के 22 दिनों के भीतर परिणामों की घोषणा करने का कारनामा विभाग ने पहली बार करने जा रहा है। इससे पूर्व परिणामों में एक माह से अधिक का समय लगता था। स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ राज्य आेपन स्कूल बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट www.cgsos.co.in पर देख सकते हैं।
एेसा रहा पूरा रिजल्ट
28 मार्च से 4 मई तक संचालित की गई इन परीक्षाओं में हाईस्कूल से 98038 व हायर सेकण्डरी से 92129 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। लेकिन इस वर्ष 10वीं में कुल 93426 स्टूडेंट्स शामिल हुए जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक है। परीक्षा में सम्मिलित छात्रों में से 43,613 छात्र उत्तीर्ण हुए, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या का 17.5 प्रतिशत अधिक है।
इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा में 87,159 स्टूडेंट्स शामिल हुए जोकि पिछले वर्ष की संख्या से 7.26 प्रतिशत अधिक है। परीक्षा में सम्मिलित छात्रों में से कुल 42018 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष के उत्तीर्ण संख्या से 25.5 प्रतिशत अधिक है।
बतादें कि परीक्षा खत्म होने के 22 दिनों के भीतर परिणामों की घोषणा करने का कारनामा विभाग ने पहली बार करने जा रहा है। इससे पूर्व परिणामों में एक माह से अधिक का समय लगता था। छत्तीसगढ़ राज्य आेपन स्कूल बोर्ड के पिछले वर्ष (2017) 10वीं में 42 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि 12वीं में 46 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
Published on:
26 May 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
