
Sarpanch's 455 nominations in 56 gram panchayats
रायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिसस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल 28 जवनरी को होगा। पहले चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू हो चुकी है। पहले चरण में 57 विकासखंडों के गाँवों में चुनाव होगा। यहाँ 12 हजार मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं दूसरे चरण में 31 जवनरी और तीसरे चरण में 3 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
आपको बता दें कि तीनों चरण के चुनाव को मिलाकर कुल 2 लाख 86 हजार 574 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में खड़े है। इनमें पंच पद के लिए 2 लाख 23 हजार 737 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 48 हजार 412 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 हजार 320 अभ्यर्थी और जिला पंचायत सदस्य के लिए 1905 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक लाख 60 हजार 725 पंच पद, 11 हजार 664 सरपंच पद, 2979 जनपद पंचायत सदस्य पद और 400 जिला पंचायत सदस्य पद की संख्या है।
प्रदेश के बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक और बेमेतरा ब्लाक में 28 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा, मतदान दल की मतपेटियों का वितरण और रवानगी जारी है। जिले के नवागढ़ और बेमेतरा ब्लाक के 2 लाख 85 हजार 510 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों ब्लाक में कुल 547 मतदान केंद्र बनाये जिसमे से 125 मतदान केंद्र संवेदनशील है। नवागढ़ में 70 और बेमेतरा में 55 मतदान केंद्र संवेदनशील है। जिले के नवागढ़ और बेमेतरा ब्लाक के 221 ग्राम पंचायत में मतदान होगा।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
27 Jan 2020 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
