27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल का छलका दर्द, कहाँ मैं तो CM बनने का दावेदार अब मंत्री ही बना दे सरकार

राजिम से कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल का बड़ा बयान मंत्री बनने की चाहत किसे नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification
amitesh shukl

कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल का छलका दर्द, कहाँ मैं तो मुख्यमंत्री बनने का दावेदार अब मंत्री ही बना दे सरकार

रायपुर. chhattisgarh politics छत्तीसगढ़ के राजिम से कांग्रेस (Congress) विधायक अमितेश शुक्ल(Amitesh Shukl) का मंत्री नहीं बनाये जाने पर दुःख सार्वजानिक हो गया।राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए अमितेश के सब्र का बाँध एक बार फिर टूटा और उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर मत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढाकर खुद को मंत्री बनाये जाने की मांग की है। बतादें हरियाणा विधानसभा में 90 विधायक है और मंत्रियो की संख्या 15 है। अमितेश ने मांग की है की इसी फॉर्मूले पर छत्तीसगढ़ में भी कम से कम 14 मंत्री तो हो ही सकते हैं। विधायक अमितेश शुक्ल अविभाजित मध्यप्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे श्यामा चरण शुक्ल (Shyama Charan Shukla ) के बेटे है और पार्टी में कद्दावर नेता है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव जबसे जीता है तभी से मुख्यमंत्री और मंत्रिपद को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिला है।सरकार समय-समय सभी के संतुष्ट होने और सब कुछ सही होने की बात कहती लेकिन असंतुष्ट नेताओं का दर्द है की छलक ही जाता है।लेकिन देखना अब यह है कि क्या सच में सरकार इससे गंभीरता से लेती है या नहीं।Chhattisgarh Politics