
रायपुर समेत इन जिलों के रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं, इस दिन PM मोदी रखेंगे आधारशिला
Raipur Railway Station : रेलवे स्टेशनों के रि-डेवलपमेंट और अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत रायपुर डिवीजन ने चार स्टेशनों के लिए 958 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया है। नए स्वरूप में बिलासपुर, रायपुर स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। 450 करोड़ की लागत से 3 तीन सालों में बनकर तैयार होगा। रेल अफसरों के अनुसार निर्माण के दौरान ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होंगी। क्योंकि निर्माण कई चरणों में कराया जाएगा।
Raipur Railway Station : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से 6 अगस्त को सुबह 11 बजे बिलासपुर रेलवे जोन के 9 स्टेशनों समेत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को रायपुर रेल डिवीजन के अपर मंडल प्रबंधक आशीष मिश्रा, आरके साहू और सीनियर डीसीएम डॉ. विपिन वैष्णव ने पूरे प्लान से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रि-डेवलपमेंट प्लान में रायपुर और दुर्ग स्टेशन को लिया गया है।
Raipur Railway Station : इन दोनों स्टेशनों की बिल्डिंग हेरिटेज जैसी दिखेगी। अमृत भारत स्टेशन के तहत भिलाई पावर हाउस और तिल्दा नेवरा स्टेशन में काम होगा। इन दोनों स्टेशनों में एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। रायपुर डिवीजन के चारों स्टेशनों का मॉडल तैयार है। जिस पर अलग-अलग चरणों में काम होगा। स्टेशन के आधुनिक निर्माण से यात्री सुविधा और सुरक्षा और अच्छी होगी। 958 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। सभी काम अलग-अलग चरणों में होंगे।
अमृत भारत स्कीम में इन स्टेशनों में होगा काम
रायपुर डिवीजन के तिल्दा-नेवरा, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर रेलवे के अकलतरा और नागपुर डिवीजन में गोंदिया, वडसा एवं चांदा फोर्ट स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन स्कीम में होगा।
- स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ एंट्री गेट
- लिफ्ट एवं एस्कलेटर का विस्तार
- कार पार्किंग की बेहतर सुविधा
- पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग
- यात्री सुविधायुक्त बड़ा कान्कोर्स
- स्टेशन के छत पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग
- नए बड़े फुट ओवरब्रिज
- स्टेशन बिल्डिंग में हेरिटेज के साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश
- रायपुर स्टेशन में रैंप ब्रिज के सातों प्लेटफॉर्म पर 2-2 लिफ्ट और दोनों तरफ एस्केलेटर लगेगा।
- नए स्टेशन भवन में आरपीएफ और जीआरपी थाना प्लेटफॉर्म-1 पर होगा
Published on:
05 Aug 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
