
coronavirus in uttarakhand
रायपुर. छत्तीसगढ़ में रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों (Corona in Chhattisgarh) की संख्या 1 मई की तुलना में एक तिहाई रह गई है। 1 मई को 15,902 मरीज मिले थे, तो 19 मई को 5,680 मरीज रिपोर्ट हुए। मगर, मौतों के आंकड़े इस रफ्तार से कम नहीं हो रहे। 1 मई को 229 मौतें हुई थी, 19 मई को 144 मौतें। यही सबसे बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी मरीज समय पर जांच नहीं करवा रहे और अंतिम वक्त पर अस्पताल आ रहे हैं। इनमें 50 से अधिक आयुवर्ग की संख्या अधिक है। उधर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भले ही कोरोना नियंत्रण में हो मगर बिलासपुर संभाग में स्थिति विपरीत है। बिलासपुर संभाग के जिले कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा में 350 से 450 के बीच मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। सरगुजा संभाग के जिले कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर में भी अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि इन जिलों में मौतों का आंकड़ा कम है।
हर दिन 1 प्रतिशत घट रही संक्रमण दर, अब 8 प्रतिशत
मई की शुरुआत से ही संक्रमण दर में गिरावट जारी है। सोमवार को 10, मंगलवार को 9 और बुधवार को संक्रमण दर 8 प्रतिशत रह गई। अगर, यह 5 प्रतिशत से कम होती है तो बड़ी राहत होगी।
राहत, 7 जिलों में कोई मौत नहीं
बलरामपुर, जशपुर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर ऐसे जिले हैं, जहां एक भी मौत रिपोर्ट नहीं हुई, जो राहत की खबर है। कांकेर, बस्तर और गरियाबंद में 1-1 जानें गईं। सर्वाधिक 17 मौतें रायगढ़ में हुईं।
प्रदेश की स्थिति
कुल संक्रमित- 931211
एक्टिव- 85868
डिस्चार्ज- 833161
मौतें- 12182
टेस्ट- 69,404
Published on:
20 May 2021 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
