6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Religion: अद्भुत देवी मंदिर जहां केवल पुरुषों को मिलता है प्रवेश, सिर्फ एक ही दिन खुलता है दिव्य द्वार

CG Navratri 2024: निरई माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं को प्रवेश करने का इजाजत नहीं है, यहां केवल पुरुष ही पूजा-पाठ की रीतियों को निभाते हैं।

2 min read
Google source verification
devi_1.jpg

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इस बीच धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर सोंढूर, पैरी नदी के तट पर बसे मोहेरा के आश्रित निरई की पहाड़ी पर मां निरई विराजमान है। इस वर्ष इस निरई पहाड़ी पर स्थित मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 14 अप्रैल को 5 घंटे के लिए खुलेगा। इस दिन जातरा भी होगी। ऐसी मान्यता है कि मां निरई के दरबार में आकर बलि देने से उनकी मुरादें पूरी होती है। यह मंदिर राजधानी से 109 किलोमीटर दूर है।

निरई माता में सिंदूर, सुहाग, श्रृंगार, कुमकुम, गुलाल, बंदन नहीं चढ़ाया जाता। नारियल, अगरबत्ती माता को अर्पित किए जाते हैं। माता का मंदिर साल में सिर्फ एक दिन चैत्र नवरात्र के प्रथम रविवार को 4 घंटे के लिए खुलता है। इस बार निरई माता का जातरा 14 अप्रैल को सुबह 4 से 9 बजे तक यानि केवल 5 घंटे के लिए ही खुलेगा।

यह भी पढ़ें: CM बोले - कांग्रेस के जमाने में बहुत पैसा लीक होता था, अब जनता तक पूरा पहुंचता है

मान्यता है कि इस देवी मंदिर में हर साल चैत्र नवरात्र के दौरान स्वत: ही ज्योति प्रज्ज्वलित होती है। इस दैवीय चमत्कार की वजह से लोग देवी के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं। कहा जाता है कि हर चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी स्थल पहाड़ियों में अपने आप से ज्योति प्रज्ज्वलित होती है। ज्योति कैसे प्रज्ज्वलित होती है, यह आज तक पहेली बनी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो यह निरई देवी का ही चमत्कार है कि बिना तेल के ज्योति नौ दिनों तक जलती रहती है।

निरई माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं को प्रवेश करने का इजाजत नहीं है, यहां केवल पुरुष ही पूजा-पाठ की रीतियों को निभाते हैं।

जातरा के दिन गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, धमतरी, कुरूद, मगरलोड, सिहावा, नयापारा, राजिम क्षेत्र के हजारों भक्तजन श्रद्धा पूर्वक माता के दर्शन करने आते हैं। निरई माता का दर्शन पवित्र मन से किया जाता है। माता की बुराई या शराब सेवन किए हुए व्यक्ति को मधुमक्खियों का कोप भाजन बनना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: सावधान! यहां बहुत चोरी हो रही है, 12 घंटे में टूट गए 12 दुकानों के ताले