
चावल घोटाले पर मंत्री से लेकर अधिकारी तक की आँखे बंद, राज्योत्सव में हुआ था 108 क्विंटल का घपला
रायपुर। राज्योत्सव 2018 में 180 क्विंटल चावल गायब होने के मामले में बिना जांच किए ही एक को अरोपी बना कर राखी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई। इसी तरह कई राशन दुकानों को सिर्फ इसलिए कार्रवाई कर दी गई क्योंकि उनका राशन स्टॉक विभागीय वेबासाइट से अधिक या कम बता रहा था।
दूसरी ओर विभाग के अधिकारी सबसे बड़े चावल घोटाले को लेकर आंख बंद किए बैठे हैं। पत्रिका ने अब तक प्रदेशभर के 18 जिलों की राशन दुकानो में 38 हजार क्विंटल चावल गायब होने का खुलासा किया है। अब विभागीय मुख्यालय से एक भी राशन दुकान का सत्यापन नहीं किया है। इससे साफ होता है कि विभाग के अधिकारी ही दुकानों में हुए गोलमाल के जिम्मेदार हैं। इसलिए अरबों के चावल घोटाले की जांच शुरु नहीं हो पाई है।
मुख्यमंत्री से हो चुकी है शिकायत
मामले का खुलासा पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जांगड़े ने किया है। मामले की जांच की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से हो चुकी है। राशन दुकानों मे बीते कई वर्षों का हजारों टन चावल स्टॉक है। यह विभाग की वेबसाइट से मिली जानकारी बता रही है। जबकि हकीकत यह है कि राशन दुकानों में पिछला स्टॉक बचता ही नहीं है। इस तरह लाखों टन चावल सिर्फ सरकारी रिकार्ड में है। विभाग लगातार राशन दुकानों को हर माह चावल आवंटित कर रही है। जिनके पास पहले ही चावल का स्टॉक सैकड़ों टन है। बीते वर्षों में दिया गया अतिरिक्त स्टॉक का समायोजन नहीं किया जा रहा है।
सिर्फ 100 दुकानों के आंकड़ो से समझे गड़बड़ी
सिर्फ 100 दुकानों में 37 हजार क्विंटल चावल गायब प्रदेश मेंअंत्योदय (गुलाबी राशन कार्ड) कार्डधारियों को 35 किलो चावल दिया जाता है। नीला प्राथमिकता कार्ड में प्रति सदस्य 7 किलो चावल राशन प्रदान किया जाता है। नगरीय निकाय क्षेत्र में 1261 राशन दुकान तथा ग्रामीण क्षेत्र में 11043 राशन दुकानें संचालित हो रही हैं। इस प्रकार पूरे प्रदेश में कुल 12304 राशन दुकान संचालित है। 40 नगरीय निकाय क्षेत्र के 100 राशन दुकानों का आवंटन तथा वितरण एवं शेष बचत राशन के संबंध में शासन द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज किए गए दस्तावेजों का जांच पड़ताल किया गया। जिसमें स्टॉक के 37 हजार 553 क्विंटल राशन चावल की धांधली अब भी दिखाई दे रही है।
प्रदेश के खाद्य एवं नगारिक आपूर्ती विभाग के मंत्री अमरजीत भगत का कहना है - विभागी सचिव को जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश स्तर की दुकानो का सत्यापन करने में समय लगेगा। जैसे जांच रिपोर्ट आएगी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Read More chhattisgarh news &chhattisgarh rice scam News.
Published on:
29 Jul 2019 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
