15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बाइक में सवार थे चार लोग, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

हादसे में एक महिला गंभीर (woman injured in road accident)रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा (truck bike road accident) सुबह 3.30 बजे की है।

less than 1 minute read
Google source verification
road accident

एक बाइक में सवार थे चार लोग, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

रायपुर. राजधानी के लगे धरसींवा इलाके में तड़के सुबह भीषण सड़क हादसे road accident में एक महिला समेत दो युवक की दर्दनाक मौत (died in road accident) हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर (woman injured in road accident)रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा (truck bike road accident) सुबह 3.30 बजे की है। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


एक बाइक में सवार थे चार लोग और...
मिजी जारकारी के अनुसार चरोदा के रहने वाले अखिलेश यादव (21) और पुर्नेन्द निर्मलकर (20) और ग्राम कपसदा की मोना मानिकपूरी (20) और उसकी बहन नंदा (18) सभी एक बाईक सीजी 04 एमएम 7579 में सवार होकर थे। सभी लोग कपसदा से चरोदा आ रहे थे।

इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाईपास में बाईक को टक्कर मार दिया। गंभीर चोट लगने से अखिलेश, मोना और पुर्नेन्द की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नन्दा गम्भीर है। रात को सड़क (major road accident in raipur) से गुजरने वालों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा। वहीं, सड़क पर तड़प रही नंदा को अस्पताल में भर्ती कराया।