
जेएनयू हिंसा में धमतरी जिले के ग्राम कंडेल निवासी शेषमणि साहू घायल.
रायपुर . जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 5 जनवरी के दिन हुई हिंसा के दौरान छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम कंडेल निवासी शेषमणि साहू भी लपेटे में आ गए। वामपंथियों ने छत्तीसगढ़ के इस होनहार युवा को पहले रजिस्ट्रेशन के समय अपनी हिंसा का शिकार बनाते हुए लाठी-डंडे और पत्थर से हमला किया, लेकिन वहां गाड्र्स के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया। शेषमणि ने आगे बताया कि पेरियार हॉस्टल, साबरमती और माही-मांडवी में हमले किए गए। वे फिलहाल पेरियार हॉस्टल में कमरे में थे जहां लेफ्ट संगठनों के कई पदाधिकारी घुस आए और तोडफ़ोड़ कर स्वयं उन्हें मारा। इस घटना में शेषमणि का हाथ टूट गया। उनके हाथ पर प्लास्टर भी देखा जा सकता है। शेषमणि ने नामजद एफआईआर दर्ज भी कराई है।
बता दें कि युवक दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अब जेएनयू से ही एमफिल कर रहा है। इस पूरे घटना को लेकर धमतरीवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस घटना को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
15 Jan 2020 01:14 am
Published on:
15 Jan 2020 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
