
शिर्डी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पर सवाली
रायपुर. वॉइस ऑफ इंडिया फेम जाकिर हुसैन ने शिर्डी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पर सवाली... गाकर धूम मचा दी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रही चार दिवसीय विकास प्रदर्शनी के तीसरे दिन शनिवार शाम को कोरबा के कलाकार जाकिर हुसैन और उनकी टीम ने गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुति दी। जाकिर ने आर्केस्ट्रा दल और साथी गायकों वरुण सेन व तारिणी कंवर के साथ 'सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था, आज भी है और कल भी रहेगा...., जाने वालों जरा...., दर्दे दिल दर्दे जिगर, दिल में जगाया आपने...., ये मेरा दिल प्यार का दीवाना...' तथा 'हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...' जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
रायपुर में गूंजी बापू की प्रिय धुन अबाइड विद मी
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ में हुए विकास की गाथा को लोगों तक पहुंचाने के लिए रायपुर में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन मुख्य मंच पर किया जा रहा है। कला समूह 'लोक प्रयाग' द्वारा शनिवार को आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मंच पर आते ही इस दल ने लोककला और धार्मिक आस्था का अनुपम संयोजन कर गणपति वंदना की। इसके बाद दंतेवाड़ा में मौजूद देवी माँ दंतेश्वरी माई को अपनी प्रस्तुति के माध्यम ये प्रसन्न करने की कोशिश की। इसमें देवी दंतेश्वरी माई की डोली और होली के समय निभाए जाने वाले रस्म का नजारा देखने को मिला।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]सरकारी कर्मचारियों को अब हर शनिवार-रविवार छुट्टी, 5 दिन आधा घंटा ज्यादा काम
इस कड़ी में 'पवन पुरवाई गीत कोइली सुनाए' गीत के बोल में करमा की पेशकश दी गई। फिर लोक संस्कृति से बिसरते बांस गीत और बसदेवा गीत को पुनर्जीवित करने के प्रयास में माटी से जुड़ी अनुपम प्रस्तुति दी। समूह ने बीते तीन महीने में यूट्यूब पर 36 लाख व्यूअर्स के साथ छाए अपने 'प्रीतम' गीत को भी पेश किया। इस क्रम को जारी रखते हुए 'एक फौजी' की देशभक्ति और पारिवारिक मोह को दिखाने वाले 'निर्माेही' की प्रस्तुति दी।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >ये भी पढ़ें...आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने फतह की बर्फीली यूटी कांगरी चोटी
Published on:
06 Feb 2022 12:16 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
