16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh: राज्य योजना आयोग के SDG रैंकिंग में धमतरी जिला सबसे आगे, प्रगति के आधार पर जिलों को दी गई स्कोर व रैकिंग

CG NEWS: छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग की ओर से छत्तीसगढ़ एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
,

Chhattisgarh: राज्य योजना आयोग के SDG रैंकिंग में धमतरी जिला सबसे आगे, प्रगति के आधार पर जिलों को दी गई स्कोर व रैकिंग

CG NEWS: छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की रैकिंग में धमतरी जिला को सबसे ज्यादा 72 अंक मिले हैं। इस रैकिंग में राजनांदगांव जिला 70 अंकों के साथ दूसरे, बालोद और दुर्ग जिले 68 अंक के साथ तीसरे, बेमेतरा जिला 67 अंक के साथ चौथे, गरियाबंद, महासमुन्द और रायपुर जिला 65 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं अन्य जिले 6 से लेकर 13 वें स्थान पर हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक स्तर पर 17 सतत विकास लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जिनमें गरीबी खत्म करना, पर्यावरण की रक्षा, आर्थिक असमानता को कम करना, सभी के लिए शांति और न्याय सुनिश्चित करना, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा जीवन स्तर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक सामानता, साफ पानी और स्वच्छता, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, टिकाऊ शहरी और सामुदायिक विकास आदि शामिल हैं।

इसके लिए सतत विकास का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य योजना आयोग द्वारा एसडीजी. डैशबोर्ड तैयार किया गया है। इसके जरिए जिला स्तर पर कलेक्टर विभिन्न सतत् विकास लक्ष्यों की प्रगति का मूल्यांकन, मॉनिटरिंग और प्रगति को ट्रैक कर सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग