
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई। अब कल यानी बुधवार को सुबह 11 बजे विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। वहीं यह मानसून सत्र कई मायनों में अहम होने वाला है। इसके बाद इसके बाद विधानसभा के चुनाव होंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने भसीन के निधन को बताया अपूरणीय क्षति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यारतन भसिन को लेकर कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब था तो मैं उनसे मिलने अस्पताल गया था। वह बिल्कुल सहज और बातचीत भी कर रहे थे। यह नहीं लगा कि किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जबकि ब्रेन में कैंसर पहुंच चुका था। डॉक्टर ने पहले बताया तो मैं मिलने गया था।
मिला तो मुझे शंका हुई की बीमारी है भी कि नहीं क्योंकि बातचीत में व्यवहार में बिल्कुल वह सामान्य व्यवहार कर रहे थे। बीमारी बहुत गंभीर थी लेकिन उनका व्यवहार सहज था। भसीन के जाने से विधानसभा को जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।
अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा
विधानसभा की कार्यवाही से पहले कार्यमंत्रण समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्र्रवाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Updated on:
18 Jul 2023 02:42 pm
Published on:
18 Jul 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
