
छत्तीसगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में दिखा वनभैंसों का झुंड
रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वनभैंसा को लेकर एक अच्छी खबर आई है। बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में हाल ही छह वनभैंसों का झुंड में देखा गया है। 2800 वर्ग किलोमीटर में फैले इंद्रावती टाइगर रिजर्व वनभैंसों के लिए उपयुक्त प्राकृतिक रहवास है। इसके कारण यहां वनभैंसे अधिक संख्या में देखने को मिलते हैं। भारत में वनभैंसा प्रमुखत: असम व छत्तीसगढ़ में पाया जाता है। वनभैंसा छत्तीसगढ़ में दुर्लभ एवं संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक है।
1) यह भी पढ़ें :सीएम ने आरक्षण को लेकर कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो
इंद्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वनभैंसा के जनसंख्या वृद्धि, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक धम्मशील गणविर ने बताया कि वनभैसों के संरक्षण के लिए पेट्रोलिंग गार्ड व ग्रामीणों के साथ मिलकर निगरानी की जा रही है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र की सीमा महाराष्ट्र से लगी होने से वनभैसों का आवागमन दोनों क्षेत्रों में होता है। इसके लिए इंद्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली वन विभाग से समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि की साथ मिलकर वनभैंसे के संरक्षण और संवर्धन का कार्य किया जा सके। उल्लेखनीय है कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में करीबन 20 दिन पहले ही वहां लगे ट्रैप कैमरे में एक बाघ भी कैद हुआ था। भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के टाइगर सेल देहरादून ने नए बाघ के रूप में इसकी पुष्टि की थी। बता दें कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर अब 6 हो गई है।
2) यह भी पढ़ें : देश का पहला सदन, जहां गर्भगृह में प्रवेश पर स्वयमेव निलंबन
Published on:
18 Dec 2022 07:57 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
