रायपुर

Good News! छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 सरकारी और एक निजी मेडिकल कॉलेज, सीटों की संख्या भी 2 हजार से अधिक होंगी

CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में मेडिकल स्टूडेंट के लिए सुविधा बढ़ रही है। यहाँ चार नए शासकीय और एक निजी कॉलेज खुलेंगे।

2 min read
Jan 08, 2023
Good News! छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 सरकारी और एक निजी मेडिकल कॉलेज, सीटों की संख्या भी 2 हजार से अधिक होंगी

CG News: छत्तीसगढ़ में इस साल मेडिकल कॉलेजों ( Medical College in Chhattisgarh) की संख्या में वृद्धि होगी। चार नए शासकीय और एक निजी कॉलेज खुलेंगे। सरकारी के लिए शासन स्तर पर जमीन की तलाश की जा रही है। वहीं निजी मेडिकल कॉलेज का एनएमसी ने निरीक्षण कर लिया है। नए मेडिकल कॉलेजों के खुलने से प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2000 के पार हो जाएगी। वर्तमान में प्रदेश (Chhattisgarh News) में 10 सरकारी और 3 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। इन सभी को मिलाकर कुल 1820 सीटें हैं। नए कॉलेजों के खुलने से सरकारी 14 और चार निजी कॉलेजों हो जाएंगे।

एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने 500 करोड़ रुपए खर्च
चार जगहों पर खुलने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। एक मेडिकल कॉलेज को खोलने के लिए करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी।

प्रदेश के विद्यार्थियों को होगा फायदा
चार नए मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेश के विद्यार्थियों को ही फायदा होगा, जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हैं। चार नए सरकारी कॉलेज खुलेगा तो सरकारी में 300 सीटें बढ़ेंगी, वहीं निजी में 150 तक सीटें बढ़ जाएगी। इस तरह प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2 हजार से अधिक हो जाएंगी।

यहां खुलेंगे सरकारी कॉलेज
कवर्धा, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा और मनेंद्रगढ़ में खुलेगा। इन जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोलने की जगह तलाश की जा रही है। फिलहाल कवर्धा और जांजगीर के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को जमीन मिल चुकी है, जबकि दंतेवाड़ा और मनेंद्रगढ़ के लिए जगह की तलाश जा रही है। वहीं निजी मेडिकल कॉलेज शंकराचार्य भिलाई में खुलेगा। इस कॉलेज की तैयारी का पिछले दिनों एनएमसी की टीम ने निरीक्षण भी किया है।

चार नए शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है। चारों के लिए जमीन की तलाश जारी है। कवर्धा और जांजगीर-चांपा के लिए जमीन मिल चुकी है। बाकी दो जगहों के लिए जमीन की तलाश जारी है।
डॉ. विष्णुदत्त, डीएमई

Published on:
08 Jan 2023 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर