8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Women Danced In America: अमेरिका में छत्तीसगढ़िया गेड़ी डांस, हाय डारा लोर गे हे…पर थिरकीं महिलाएं, दी ये खास संदेश

Chhattisgarh women danced in America: अमेरिका की सड़कों पर छत्तीसगढ़िया गेड़ी डांस देखने को मिला। छत्तीसगढ़ महतारी के गीत पर लोग झूमते दिखाई दिए। हाय डाला लोर गे हे रे...लोक गीत पर NRI महिलाएं डांस कर रही थीं।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh women danced in America

Chhattisgarh Women Danced In America: अमेरिका की सड़कों पर इंडिया डे पर छत्तीसगढ़िया गेड़ी डांस देखने को मिला। छत्तीसगढ़ महतारी के गीत पर लोग झूमते दिखाई दिए। हाय डाला लोर गे हे रेण्ण्ण् लोक गीत पर एनआरआई महिलाएं डांस कर रही थीं।

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे भी लगाए जा रहे थे। दरअसल अमेरिका में इंडिया डे मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस को अमेरिका में रह रहे भारतीय हर साल इसी तरह सेलिब्रेट करते हैं। सड़क पर छत्तीसगढ़िया लुगरा, सिक्का माला पहनकर थिरकती महिलाएं नाचा (नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) संगठन से जुड़ी हैं। नाचा सीएटल चैप्टर के सदस्यों ने इंडिया डे परेड में हिस्सा लिया। भारतीय दूतावास में कार्यक्रम का आयोजन उत्तर अमेरिका में भारतीय दूतावास ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

सीएटल में भाग लेने के अलावा नाचा के सदस्यों ने डेट्रॉइट, शिकागो, लंदन और कैलिफोर्निया में भी इंडिया डे परेड में इसी तरह हिस्सा लिया। कोपरा की बेटी उपासना शुक्ला पांडे (नाचा) ने बताया कि अमेरिका में हम स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां सप्ताहभर पहले से शुरू कर देते हैं। इसके बाद भी यहां (Chhattisgarh Women Danced In America) जश्न चलता रहता है। यहां हम इंडिया वीक मनाते हैं। विदेशी सरजमीं पर देशभक्ति के दीप लिए सभी प्रवासी भारतीय छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसडर हैं।

यह भी पढ़े: Film City in Bastar: बस्तर में फिल्म सिटी का निर्माण! बॉलीवुड इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने कहा- यहां भी शुरू हों FTII-NSD जैसे संस्थान

Chhattisgarh Women Danced In America: पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हुईं शामिल

अमेरिकी लाइफ स्टाइल में रहने वाली महिलाएं कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने का संदेश देती दिखीं। महिलाओं ने गले में कटली मोहर, कान में खुटी, हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुची और कलाई में आईठी, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी श्रद्धा, प्रेम भाव व्यक्त किया। अमेरिका की गलियों में गूंजा भारत माता की जय। इस परेड में एनआरआई के 100 से भी ज्यादा एसोसिएशन शामिल हुए।