रायपुर

CG रच रहा नए कीर्तिमान, मोर रायपुर app को मिला ई-गवर्नेंस सम्मान,नालंदा लाइब्रेरी को बेस्ट इनोवेशन का खिताब

National Awards 2023 : राजधानी के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। एक ही दिन में पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। दो-दो अवॉर्ड लखनऊ और दिल्ली में तथा एक अवॉर्ड इंदौर में मिला।

less than 1 minute read
Aug 26, 2023
CG रच रहा नए कीर्तिमान, मोर रायपुर app को मिला ई-गवर्नेंस सम्मान,नालंदा लाइब्रेरी को बेस्ट इनोवेशन का खिताब

रायपुर. राजधानी के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। एक ही दिन में पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। दो-दो अवॉर्ड लखनऊ और दिल्ली में तथा एक अवॉर्ड इंदौर में मिला।लखनऊ में यूपी प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट कॉनक्लेव में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के दो प्रमुख प्रोजेक्ट डिजिटल डोर नंबर प्लेट और ऑक्सीजोन लाइब्रेरी नालंदा परिसर को अवार्ड मिला है।

शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के हाथों रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मोर रायपुर ऐप को नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड मिला। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने यह अवार्ड प्राप्त किया।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड के अंतर्गत नालंदा परिसर व बी.पी. पुजारी स्कूल को बेस्ट इनोवेटिव आइडिया अवॉर्ड व सामाजिक दृष्टिकोण से उत्कृष्ट श्रेणी में देश के शीर्ष तीन शहरों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

मिले ये पुरूस्कार

Published on:
26 Aug 2023 01:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर