24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के युवा सिविल सर्विसेज परीक्षा में हुए कामयाब, ये है इनकी सफलता की कहानी

छत्तीसगढ़ के युवाओं ने किया राज्य को गौरान्वित

2 min read
Google source verification
UPSC

रायपुर . यूपीएससी-2017 में छत्तीसगढ़ के ६ उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इसमें गरियाबंद के देवेश कुमार धु्रव, पत्थलगांव के जितेन्द्र कुमार, सूरजपुर के उमेश प्रसाद गुप्ता, दुर्ग की अंकिता शर्मा, महासमुंद जिले के योगेश कुमार पटेल और रायगढ़ के अजय चौधरी शामिल हैं। देवेश ने 47वीं रैंक हासिल की है।

[typography_font:14pt;" >शुक्रवार शाम घोषित परिणाम में पत्थलगांव के जीतेंद्र कुमार ने 170वीं व सूरजपुर के उमेश प्रसाद गुप्ता ने 179वीं और दुर्ग की अंकिता शर्मा को 203वीं रैंक हासिल किया है। इसके अलावा महासमुंद जिले के योगेश कुमार पटेल ने ओबीसी कोटे में 541वां और रायगढ़ के अजय चौधरी ने 640वां स्थान हासिल किया है। रैंकिंग के लिहाज से देवेश को आइएएस का पद मिलना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि अंकिता, जीतेंद्र, योगेश व उमेश को आइपीएस का पद मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

वहीं अजय चौधरी को आइआरएस का पद मिलने की संभावना है। यूपीएससी ने 1058 पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम में आइएएस के 180, आइएफएस के 42, आइपीएस के 150 पद शामिल थे।

इसके साथ ही सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के 565 पद और ग्रुप बी सर्विस के 121 पद शामिल थे। इस प्रकार कुल 1058 में से 990 पदों पर ही परीक्षार्थी चयनित हुए हैं, जिसमें से प्रशासनिक सेवा के लिए इस साल 132 का ही चयन हो पाया है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम जारी किया। हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी अव्वल रहे हैं। दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे पर सचिन गुप्ता हैं। चौथे स्थान पर अतुल प्रकाश और 5वें पर प्रथम कौशिक रहे। टॉपर अनुदीप अभी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। अनुदीप को इतिहास पढऩे का शौक है।

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से प्रभावित अनुदीप कहते हैं कि पढ़ाई के दौरान जब मैं तनाव में होता था तो जमकर फुटबॉल खेलता था। यही मेरा तनाव दूर करने का फॉर्मूला है।

990 अभ्यर्थी सफल घोषित: यूपीएससी में इस बार 990 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार पास हुए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए 180 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। विदेश सेवा के लिए 42, पुलिस सेवा के लिए 150, केंद्रीय सेवा ग्रुप (क) 565, ग्रुप (ख) सेवाओं के लिए 121 उम्मीदवार पास हुए हैं।

टॉपर अनुदीप 2011 में बिट्स पिलानी, राजस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद गूगल में काम कर चुके हैं और 2013 के यूपीएससी परीक्षा में उनकी 790वीं रैंक थी।