
छत्तीसगढ़ी आती नहीं थी, बन गई लीड एक्ट्रेस
ताबीर हुसैन @ रायपुर। आज एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जानिए जो है तो महाराष्ट्र की, लेकिन खुद को ऐसे ढाला कि फ्लो में छत्तीसगढ़ी बोल लेती हैं। इतना ही नहीं वे लीड रोल भी करने लगी हैं। नाम है सोनाली सहारे। 2 सितंबर को रिलीज होने वाली शेखर चौहान निर्देशित फिल्म ‘मया होगे रे’ को लेकर काफी एक्साइटेड है। सोनली ने बताया, मैं फस्र्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। एक स्टूडियो में मेरी फोटो लगी थी जिसे डायरेक्टर प्रणव झा ने देखा। वे बीए सेकंड ईयर के लिए हिरोइन तलाश रहे थे। फोटो देखकर उनकी तलाश खत्म हुई और वे मेरे घर आ गए। घर वालों ने साफ मना कर दिया। लेकिन वे भी शायद कसम खाकर आए थे। पहली और दूसरी बार मना करने के बावजूद वे तीसरी बार आए और मेरी फैमिली को कन्वेंस कर लिया। इस तरह मेरी जर्नी शुरू हुई।
एक-एक शब्द का अर्थ पूछा
चूंकि मैं महाराष्ट्र के गांव से हूं। मुझे छत्तीसगढ़ी बिल्कुल नहीं आती थी। सेट पर मैं एक-एक शब्द का अर्थ पूछा करती थी। प्रणव भैया मुझे उदाहरण समेत समझाया करते थे। इस फिल्म के बाद मुझे
कोरोना के बाद पहली फिल्म ‘मया होगे रे’
ससुराल, हमर फैमिली नं. 1, जोहार छत्तीसगढ़ में मोका मिला। आईलवयू में गेस्ट अपीरियंस रही। कोरोना के चलते सबकुछ बंद था। इस बीच कोई काम भी नहीं मिला। जैसे ही कोरोना ढलान में पहुंचा, ‘मया होगे रे’ के निर्देशक शेखर चौहान का कॉल आया। ये मेरे लिए खुशी की बात थी कि लंबे समय बाद कहीं तो उम्मीद की किरण नजर आई।
एटीट्यूड वाली लड़की हूं
‘मया होगे रे’ में मेरा रोल एक एटीट्यूड वाली लड़की का है। वे अपने प्यार या जिद के लिए परिवार संग लड़ बैठती है। हालांकि रियल लाइफ में मैं बिल्कुल शांत हूं। आने वाली फिल्म है- दुल्हन वही जो पिया मन भाए। इसमें मैं मन कुरैशी के अपोजिट हूं।

Published on:
02 Sept 2022 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
