8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रायपुर: नाटक में रियल लिपलॉक सीन

देविका रानी का किया गया मंचन

less than 1 minute read
Google source verification
रायपुर: नाटक में रियल लिपलॉक सीन

रायपुर: नाटक में रियल लिपलॉक सीन

ताबीर हुसैन @ रायपुर। बॉलीवुड फिल्मों और वेबसीरीज में लिपलॉक सीन की चर्चाएं खूब होती हैं। क्या आप जानते हैं कि 30 के दशक में भारतीय सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस देविका रानी ने लंबा किसिंग सीन दिया था। उस दौर में इसका विरोध भी हुआ था। राजधानी में रविवार को पहली बार ऐसा प्ले लोगों को देखने को मिला जिसमें चुंबन दृश्य भी था। डीडीयू ऑडिटोरियम में लिलेट दुबे निर्देशित जॉय और ईरा अभिनीत प्ले देविका रानी का मंचन किया गया। लगभग ढाई घंटे के नाटक में 16 साल की देविका के आर्किटेक्चर स्टूडेंट से लेकर सुपरस्टार बनने की कहानी बताई गई। इसमें न सिर्फ देविका की कॉमर्शियल लाइफ बल्कि भावनात्मक उतार-चढ़ाव को भी दिखा गया। देविका और हिमांशु राय की लव स्टोरी और शादी के बाद बॉम्बे टॉकीज की स्थापना को दर्शाया गया। प्ले में देविका के फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे व रूसी आर्टिस्ट से शादी को भी दिखाया गया। किश्वर देसाई लिखित नाटक के मंचन का आयोजन प्रभा खेतान फाउंडेशन की अहसास रायपुर और ऊर्जा रायपुर ने किया। यह नाटक भारतीय सिनेमा की पहली महिला देविका रानी की निजी और प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड था। अन्य अभिनेताओं में ऋषि खुराना, नंदिता दुबे, आकांक्षा काद्रे, जिग्नेश कटारिया ने बेहतरीन अदाकारी दिखाई।

दर्शकों ने सराहा

नाटक दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहा। आज सिनेमा के पर्दे पर अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रही लाखों नए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के लिए यह नाटक प्रेरणा स्रोत है। दर्शकों की तालियां इस बात की साक्षी रहीं।
इन्होंने निभाई भूमिका

देविका रानी - इरा दुबे
-हिमांशु राय - जॉय सेनगुप्ता
अशोक कुमार - प्रणव सचदेवा


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग