24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहु अपन दुवारी

- पूजा शर्मा (मोहनी एल्बम फेम )शील वर्मा नजर आएंगे

Google source verification

रायपुर@ पापकर्न फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता देवनारायण साहू और उत्तरा कुमार साहू द्वारा आगामी 13 जनवरी को ले चलहु अपन दुवारी “पूरे प्रदेश में प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म को कैमरे में बेहतरीन तरीके से बंद किया है आरुषि बागेश्वर ने फिल्म की सूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न रोमांटिक एवं दर्शनीय स्थानों पर की गई है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केंद्रित है। इस फिल्म में देशप्रेम के साथ साथ इमोशन एवं का भी भरपूर समावेश किया गया है।
फिल्म में छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के साथ ही मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी काम किया है। नायक की भूमिका में शील वर्मा एवं नायिका पूजा शर्मा ( मोहनी एल्बम फेम) है। इसके साथ साहेबदास मानिकपुरी, अक्षय वर्मा, विजय मिश्र, नरेंद्र दावडा, सुमित्रा साहू,मनीषा खोब्रागडे ने फिल्म में अहम किरदार निभाया है। फिल्म संगीत मोनिका वर्मा, तुषान्त कुमार एवं तुषान्त सोलंकी व सिद्धान्त निराला ने गानों को कर्णप्रिय बनाया है। फिल्म को एडिट किया है संतु तो एक्यूटिव प्रोडक्शन की जिमेडी उठाई है अब्दुल वाहिद ने फिल्म की पूरी टीम को आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि ‘नहुँ अपन दुवारी फिल्म दर्शकों के बी अपनी अलग पहचान बनाने में जरूर सफल होगी।