5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को भा रहा छत्तीसगढ़ी सिंगर नितिन दुबे का गाना, सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाले एकलौते इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट

Chhattisgarhi singer Nitin Dubey: छत्तीसगढ़ के गायक नितिन दुबे का एक गाना इन दिनों बर्बाद- 2 सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नितिन दुबे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले गायक कलाकार हैं.

less than 1 minute read
Google source verification
nitin_1.jpg

छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री (chhattisgarhi music industry) का नया दौर शुरू हो गया है. गाने के लिरिक्स और धुन तैयार करने के लिए गायक दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसी मेहनत का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ी गाने अब करोड़ो लोगों की पसंद बन चुके हैं. छत्तीसगढ़ के ऐसे ही एक गायक हैं (Nitin dubey) नितिन दुबे. इनके गाने इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर छाए हुए हैं. इनके गाने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल (viral) हो रहे हैं. नितिन दुबे के गाना तैयार करने की पीछे की कहानी भी दिलचस्प है. हाल ही में नितिन ने अपने एक साल पुराने गाने बर्बाद का सिक्वल बर्बाद- 2 रिलीज किया है. ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये गाना दर्शकों के डिमांड पर रिलीज (released on public demand) किया गया है.

छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाले सिंगर
नितिन दुबे जिनके यूट्यूब चैनल पर 7 लाख 25 हज़ार से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर (subscribers) और 284 मिलीयन से भी ज़्यादा व्यूवरशिप (viewership) है जो अब एक इंडिपेंडेंट छत्तीसगढ़ी सिंगर के रूप में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाले सिंगर बन चुके हैं.

संगीत के क्षेत्र में मिल चुके हैं कई सम्मान
नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ लोक कला संस्थान के द्वारा 2009 "कला अनमोल रत्न" सम्मान मिल चुका है और 2017 में भजन गायन के लिए "साईं आराधना सम्मान" मिल चुका है.इसी वर्ष 2022 में उन्हें आई पी ए के द्वारा "मेलोडी किंग" (melody king) का एवार्ड और मुख्यमंत्री से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है.नितिन जी हर बार एक अलग तरह का गीत संगीत प्रेमियों के लिए लेकर आते हैं,इस बार नितिन दुबे एक दर्द भरा गीत लेकर आए हैं जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग