
पश्चिम क्षेत्रीय अंतरराज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ की अंडर-19 और सीनियर बालक-बालिका टीमें घोषित कर दी गईं। चयनित खिलाड़ी 3 से 6 सितंबर तक आणंद (गुजरात) में आयोजित होने वाली अंतरराज्यीय प्रतियोगिता मेंं हिस्सा लेगी। प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों की रवानगी से पहले खेल सामग्री प्रदान की गई। छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया व अन्य पदाधिकारियों ने चयनित खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश की अंडर-19 टीम
मानस भट्टाचार्य, अक्षय दत्त मिश्रा, माही सेन, राशी मल्ल, इशिका पोद्दार, सौरव साहू, तनु चंद्रा, जयेश होसांगाबड़े, श्वेता परदेशी, रौनक चौहान।
सीनियर टीम
रौनक चौहान, जैदित्य प्रताप सिंह, रुद्राक्ष स्वर्णकार, हर्षित ठाकुर, रमा दत्ता, हीरल चौहान, जयन्तिका राठौर, करिश्मा खर्डिकर, आयुष माखीजा, सुजय तंबोली, जूही देवांगन, श्वेता परदेशी, माही सेन, एमवी अभिषेक, प्रभजीत सिंह छाबड़ा। कोच-पवन मलिक, आदित्य नायर। मैनेजर- नूतेंद्र साहू
Updated on:
03 Sept 2024 02:50 pm
Published on:
02 Sept 2024 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
