रायपुर. भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास प्रदेश की जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। इसी कारण प्रदेश सरकार जवाब देने के बजाय हर बात का ठीकरा केंद्र पर फोडऩे की कोशिश करती है। मुख्यमंत्री भूपेश ने अभी तक अपने मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के पत्र का जवाब नहीं दिया है जो छत्तीसगढ़ की जनता के हित से जुड़े हैं।