19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना कांग्रेस का एक और नया झूठ व छल : भाजपा

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

Google source verification

रायपुर.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा निर्माण कार्यों के श्रमिक पेंशन योजना लागू करने पर भाजपा ने सियासी हमला बोला है। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय खरगे से सवाल भी किए हैं। पूर्व मंत्री नेता प्रेेमप्रकाश पांडेय ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना को कांग्रेस का एक और नया झूठ व छल बताया है। पांडेय ने कहा, इस योजना में अर्हताएं प्राप्त पंजीकृत मजदूर कुल वृद्ध मजदूरों का एक प्रतिशत भी नहीं है। पांडेय ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने जो अटल पेंशन योजना लागू की है, उसमें कोई व्यक्ति, जिसकी उम्र 45 वर्ष है और वह यदि 15 साल तक अपना अंश जमा करता है, तो उसे 60 वर्ष की आयु के बाद आजीवन प्रतिमाह 15 सौ रुपए से लेकर 5 हजार रुपए बतौर पेंशन मिलेंगे। इसलिए प्रदेश सरकार की यह योजना पूर्णतः फर्जी है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से ये सवाल किए
– क्या कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पीएससी की गड़बड़ियों के पीड़ित अभ्यर्थियों से मिलेंगे? कार्रवाई होगी क्या ?

– खरगे क्या यह बताएंगे कि कांग्रेस सीएम के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी और सीएम पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे?
– सनातन धर्म को समाप्त करने संबंधी अपने बेटे प्रियंक खरगे के बयानों के लिए माफ़ी मांगेगे क्या?

– प्रदेश में कितनी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगी और किसान के कितने बच्चों को रोजगार मिला?
– मंडी शुल्क माफ का वादा किया था, 102 रुपए प्रति क्विंटल मंडी शुल्क क्यों लिया जा रहा है?

– लाखों किसानों ने सिंचाई पंप के लिए आवेदन किया था, उन्हें अभी तक कनेक्शन नहीं मिला, क्या कहेंगे?